आरा/भोजपुर। आज 19 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय महादेवा रोड आरा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा द्वारा किया गया। संचालन जिला महामंत्री सूयकानत पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ,पूर्व विधायक भाई दिनेश , भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर हरेंद्र पांडे, सी डी शर्मा, सूरजभान सिंह ,मुक्तेश्वर ओझा ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह शामिल थे।
पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कश्मीर 370 अनुच्छेद समाप्ति कश्मीर को सच्चे अर्थों में भारत का एकीकरण पूरा हुआ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान और जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पूरा करने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी धन्यवाद के पात्र हैं । सेवा सप्ताह कार्यक्रम के जिला संयोजक सह भाजपा जिला महामंत्री इंजीनियर धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सेवा सप्ताह के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। 23 सितंबर को समापन के अवसर पर हर प्रसाद जैन दास कॉलेज में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सुबह में 6:00 बजे से होगा । बैठक में मुख्य रूप से अनुच्छेद 370 समाप्ति को लेकर जनसंपर्क अभियान की सफलता के लिए अभियान के जिला संयोजक सूयकान्त पांडे द्वारा प्रकाश डाला गया, जो 15 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा ।जिसमें प्रबुद्ध लोगों से मिलकर उनके विचारों से अवगत होना तथा 370 समाप्ति के बाद देश को होने वाले फायदे से अवगत के बाद देश को होने वाले फायदे से अवगत कराया जाएगा। इसी कड़ी में जन जागरण सभा एक देश ,एक संविदा ,राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रहाद राय एवं डाक्टर प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने बतलाया कि 23 सितम्बर को नागरी प्रचारिणी सभागार आरा में जनजागरण सभा का कार्यक्रम होगा।
जहाँ केंद्रीय कानून एवं दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री राजेंद्र तिवारी ने किया ।
इस बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, दुर्गा राज ,प्रतिमा सिंह , अशोक ,जिला मीडिया कार्यालय प्रमुख डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ करण जी ,युवा मोर्चा के अमरेंद्र सकरवार, महिला मोर्चा के मधु मिश्रा, जिला महामंत्री संजय सिंह ,राजकुमार कुशवाहा ,अरुण चंद्रवंशी ,अनिल कुमार पांडे ,अति पिछड़ा मोर्चा के हरे राम चंद्रवंशी, शैलेंद्र कुमार ,आईटी सेल के जिला संयोजक संजय कुमार सिंह, सुशील कुमार गौड़ ,कमल के संयोजक धीरज सिंह ,अरविंद पांडे, श्री भगवान सिंह ,ज्योति प्रकाश कुशवाहा ,वरुण सिंह, जीतू चौरसिया ,रामप्रकाश प्रकाश पांडे ,कमलेश पांडे ,मनीष तिवारी, सियाराम सिंह,योगाननद धोष आदि। इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया सह कार्यालय प्रमुख डाक्टर रमेश कुमार सिन्हा ऊफ कर्ण जी ने दी है।