DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

DNtv.बिहार सरकार को अल्कटीमेटम देते हुए कहा कई अड़ंगाऑ के बाद भी दिल्ली सरकार आगे |

आरा/भोजपुर| राष्ट्रपति
महात्मा गांधी की
150
वीं जयंती के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंश के दौरान आप के  प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार
कभी उपराज्यपाल
,कभी गृह मंत्री, कभी केंद्र सरकार, कभी प्रधानमंत्री के हजार तरह के अवरोधों के
बावजूद शिक्षा स्वास्थ्य का ऐसा मॉडल दिया है जिसकी प्रशंसा दुनिया भर में हो रही
है !
2,500
रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धा, विधवा ,विकलांग पेंशन) बिना एपीएल बीपीएल के भेदभाव किए  दिया जाता है ! ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड सहित 140 तरह की सेवायें घर-घर पहुंचाई जा रही है! देश
में सबसे सस्ती बिजली तथा
200
यूनिट तक मुफ्त बिजली, बुजुर्गों को एक सहयात्री के साथ मुफ्त तीर्थ
यात्रा
सीबीएसई के बच्चों को बढ़ा हुआ शुल्क अरविंद
केजरीवाल सरकार दे रही है! फ्री बिजली
, फ्री पानी ,फ्री स्वास्थ्य सुविधायें सहित अनेक बुनियादी
जनापेक्षी चीजें सस्ती एवं मुफ्त देने के बावजूद मुनाफे का बजट पेश करने वाला
एकमात्र राज्य अरविंद केजरीवाल सरकार वाला दिल्ली है !बिहार के हर एक गांव कस्बे
एवं क्षेत्र का कोई न कोई दिल्ली में रहता है|




अपनी आँखों से इन सारे बदलाव को देख रहा है! यदि
आप के कार्यकर्ता इन चीजों को समझाने में कामयाब हो गए तो बिहार की राजनीति में
नया इतिहास बनेगा! जन अपेक्षा एवं जन चुनौतियों पर खरा उतरने वाली बिहार की सरकार
आम आदमी की होगी!

बिहार की
वर्तमान नीतीश सरकार समस्याओं के मकर जाल में फंसी हुई है! नियोजित शिक्षक अपने
प्रति बढ़ती जा रही दोयम दर्जे के व्यवहार से परेशान समान काम के लिए समान वेतन व
भत्ते की जायज मांग को लेकर आंदोलनरत है !आशा
, आंगनवाड़ी सेविका,
सहायिका रसोईया, पंचायतों के चुने गए जनप्रतिनिधि सब में भारी
असंतोष है! डबल इंजन की असहाय सरकार कुछ भी कर पाने में अक्षम है !राज्य सरकार की
सात निश्चय योजना फेल है! अधिकांश सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है!
आरा जिले के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में शौचालय नदारद है और बिजली का कनेक्शन
नहीं हो पाया है! सरकारी अस्पतालों की हालत चिंताजनक है !लगातार वर्षा होने से
  बिहार के विभिन्न नगर निकाय के मोहल्ले ,गांव टापू एवं झील में तब्दील हो गए हैं!
आवागमन ठप सा हो गया है !प्रतिवर्ष बाढ़
,वर्षा एवं सुखार से उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने के लिए सरकार के
पास कोई ठोस योजना अभी तक नहीं बन पाई है!

 बिहार के प्राय सभी जिलों में जिलों में
प्रतिदिन कहीं ना कहीं लूट हत्या युवा बलात्कार की जघन्य वरदातें हो रही है !अपराध
कर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और जनता डर और संशय में जीने को विवश है!