Badh me duba Barahara
मौके पर उपस्थित बड़हरा प्रखंड के बाढ़ आपदा इंचार्ज ऑफिसर सह उप विकास आयुक्त श्री माधव कुमार सिंह को प्रत्येक प्रभावित गांव के लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने , प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को सक्रिय एवं तत्पर रखने व आवश्यक सुविधाएं त्वरित गति से पूरा करने का निर्देश दिया।
जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 65 नाव कार्यरत है। इसमें शाहपुर क्षेत्र में 38 नाव तथा बड़हरा क्षेत्र में 27 नाव प्रभावित क्षेत्र के लोगों की सेवा में कार्यरत है। प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत नाव बिल्कुल निशुल्क है। अगर सरकारी स्तर पर प्रभावित क्षेत्र में क्रियाशील नाव पर किसी के द्वारा पैसे लेने की शिकायत पाई जाएगी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति गहरे पानी में स्नान करने अथवा किसी अन्य कार्य से प्रवेश नहीं करें अन्यथा दुर्घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही नावों पर लदान क्षमता से अधिक व्यक्ति नहीं चढ़े। शाहपुर में गौरा, दामोदरपुर एवं लालू डेरा में मेडिकल कैंप 24 घंटे कार्यरत हैं ।
इसके अतिरिक्त वाटर एंबुलेंस की टीम तथा एनडीआरएफ की नावों के द्वारा प्रभावित गांव के व्यक्तियों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा हेतु मेडिकल टीम लगातार भ्रमणशील है। आवश्यकतानुसार 1400 पॉलिथीन सीट्स वितरित की गई है जिसमें 900 शाहपुर क्षेत्र में प्रभावित व्यक्तियों के बीच वितरित की गई है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की टीम के साथ बखोरापुर पंचायत सहित कई अन्य गांवों का भ्रमण कर प्रभावित लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने एकौना में बने स्लूइश गेट का निरीक्षण किया। गेट को सुदृढ करने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण के सहायक अभियंता को दिया। इस क्रम में उन्होंने सिरसिया ,एकौना, बबुरा, इंग्लिशपुर आदि गांव में जल स्तर की स्थिति तथा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वाटर एंबुलेंस को सतत रूप से भ्रमणशील रहने तथा एनडीआरएफ के मोटरबोट द्वारा प्रभावित लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने एवं आवश्यक सामग्री एवं सेवा पूरी तत्परता से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ आपदा के कार्य को सर्वोपरि मानते हुए सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी सहानुभूति एवं संवेदना के साथ अपने कर्तव्य पर बने रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि आपदा कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मी सेवा भाव से अपने कर्तव्य के प्रति सक्रिय एवं तत्पर होकर कार्य करें।