Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

DNtv. बाढ़ का निरीक्षण व बाढ़ पीड़ितों का सुख दुख का हाल चाल जानने को ले ट्रैक्टर पर सवार होकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविर का मुआयना करने उपरांत भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने किया निश्चय।

आरा/भोजपुर। आज आरा प्रखंड के पिरोटा गांव में बाढ़ का निरीक्षण व बाढ़ पीड़ितों का सुख दुख का हाल चाल जानने को ले ट्रैक्टर पर सवार होकर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविर का मुआयना करते भाकपा माले आरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राजू यादव, अधिवक्ता अमित कुमार बंटी, राजनाथ राम, पप्पू राम छात्र राजद के नेता भीम यादव, गांगुली यादव जाप के नेता रघुपति यादव, मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, हरेंद्र यादव द्वारा किया गया। मोआयना के दौरान सरकार द्वारा राहत शिविर की कमियों को देख कई मांगों को ले भाकपा माले  द्वारा  जबरदस्त आंदोलन  करने का निश्चय किया गया है। जिसमें कई सूत्रों की मांगों में पहले आस्थान पर आरा सदर प्रखंड को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित करने व बटाईदार किसानों को मुआवजा को रखा गया है।

सरकार के मुलाजिमों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के साथ सौतेला बेहवार को अब बर्दाश्त करने के मूड में नही है जनता और भाकपा माले तो अपनी मांगों को ले अपनी सक्रियता को दिखाने भी लगी है

अभी बीते दिनों ही आरा अंचल कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन के दौरान C.O का घेराव किया गया था। फिर भी अधिकारियों की बहरापन पर कोई असर नही पड़ा वो आज भी बरकरार दिख रहा है। जिसे देखकर माले कमिटी अपनी मांगों के सवाल पर आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन की तैयारी में लगी हुई दिखाई दे रही है।