वहीं सेवा केंद्र से तीन मोबाइल, एचपी कम्पनी का एक कम्प्यूटर लूट भी लूटने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह पहुंच गए। श्री सिंह ने पहुंचने के बाद जहां घटना से आहत पीड़ित को ढाढ़स बंधाया वहीं जिले के वरिय पुलिस पदाधिकारियों से वार्ता कर शीध्र अपराधियों को गिरफ्तार करने का मांग किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार करने में कोताही बरती गई तो ग्रामीणों व मोड़ के दुकानदारों के साथ वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
थानाध्यक्ष सुमन मिश्रा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना से आस-पास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मधुबनी मोड़ के व्यवसायियों का दिन दहाड़े अपराधियों द्वारा की गई लूट की घटना से नींद उड़ गया। सभी व्यवसायी डरे व सहमें हुए हैं।
दैनिक न्यूज़ टेलीविजन
पत्रकार- नीरज कुमार सिंह
गोपालगंज.