Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

DNtv. कदवन बनाओ, जान बचाओ नारों के साथ समाजवादीयों की दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया |

पिरो /भोजपुर | महात्मा गाँधी कॉलेज लहराबाद पीरो में बहुसंख्यक अधिकार मंच के बैनर तले कदवन बनाओ, जान बचाओ नारों के साथ समाजवादीयों की दो दिवसीय शिविर के दूसरे दिन समाजवादी साथियों ने  प्रक्षिक्षण  के साथ संघर्ष करने का एलान पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार देवेंद्र यादव द्वारा किया गया |

शिविर को सम्बोधित करते हुए समाजवादी नेता  यादव ने कहाँ कि पूंजीवाद और साम्यवाद के बीच का मार्ग है समाजवाद.. डॉ लोहिया जी ने समाजवाद के कसौटी को आम लोगों के नस-नस में भरने का काम किये.  लेकिन डॉ लोहिया के समाजवाद के उपजे हुए लोग ही आज के समय में पूंजीवाद में फसे हुए है हम समाजवादी है और कभी भी समाजवाद कि राह को भूलने का काम नहीं करेंगे आज देश विकट स्थिति में फंस गया है देश में समाजवाद के ऊपर पूंजीवाद  हावी हो गया है इसके खिलाफ हम सभी किसान, छात्र, नौजवान सभी समाजवादी साथी का कर्तब्य है |

 

वही समाजवादी नेता संजय यादव ने कहाँ की अभी हमारा देश बिल्कुल ही  कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है देश की सबसे बड़ी समस्या भुखमरी, बेरोजगारी हो गई है चाहे ओ किसान, छात्र नौजवान, शिक्षक-छात्र, सभी का विकट परिस्थिति चल रहा है शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार  देश में बिना सोचे समझें नये कानून जैसा की नोटबंदी, नये परिवहन कानून लागु करना जनता और भोली-भाली गरीबों के साथ सौतेला व्यवहार करना आज के इन पूंजीवादी नेताओं के कर्तब्य में शामिल हो गया हैइसके खिलाफ हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे|

इसे हमेशा-हमेशा के लिए ख़तम करने का कार्य करेंगे.हम सभी किसान समाजवादी लोगों की मांग कदवन जलाशय सिचाई परियोजना का डी पी आर को घोषित कर इसके निर्माण की घोषणा जल्द से जल्द करें वर्ना मगध, शाहाबाद और पटना प्रमंडल के बारह जिलों के किसान और मजदूर 23 दिसंबर 2019 को किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर तीनो प्रमंडल के सभी जिला और प्रखंड स्तर पर आवागमन थप करेंगे और सरकारी काम को भी बड़े पैमाने पर बाधित कर छापामार सत्याग्रह (सिविल नाफामानी )के तहत करवाई किया जायेगा| 

इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता बहुसंख्यक मंच के संयोजक श्रीराम सिंह ने की और संचालक सुरेन्द्र लहरबादी ने किया शिविर में युवा समाजवादी नेता संजय यादव,  स्वतंत्र पत्रकार रामअयोध्या विधार्थी, संत निर्मल साहब, रमेश कुमार चौधरी, मदन यादव, लक्ष्मण सिंह,हरेंद्र यादव, बरुण यादव  राजकिशोर जी, निजामुद्दीन अंसारी, काशीनाथ सिंह,प्रोo अनिल यादव, जितेंद्र जी अधिवक्ता , राधेश्याम जी, तुलसी सिंह, रमेश चौधरी, जमालुदीन अंसारी घनशयाम सिंह, मनोज सिंह अर्जुन सिंह रामेश्वर उर्फ़ लालू, सहित सैकड़ो समाजवादी शामिल रहे |

Scroll to Top