DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Dntv मरीज की मौत पर मेडिकल कॉलेज में जम कर तोड़ फोड़ व आक्रोश का शिकार हुए डॉक्टर।

बेतिया/बिहार। बेतिया अनुमंडल क्षेत्र से है जंहा जिले के सबसे बड़े गर्वनमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में एक बार फिर जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया गया है।
मरीज की मौत के बाद परिजनो का आक्रोश फुट पड़ा और परिजनो ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दिया। परिजनो का हंगामा देख अस्पताल के कर्मी व चिकीत्सक गायब हो गए वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकीत्सक ने भी परिजनो द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया हैं।
दरअसल नगर के बसवरिया मोहल्ले के धुनियापट्टी के रहने वाले दिलजान को देर रात गंभीर हाल में भर्ती कराया गया था जंहा सुबह उनकी मौत हो गई।जिसके बाद परिजनो ने डाक्टर के नहीं रहने व समय पर ईलाज नहीं करने का आऱोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया।
अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते हीं नगर थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई हैं और परिजनो को समझाने का प्रयास कर रही हैं।हंगामा कर रहे परिजनो में से एक युवक को गंभीर चोट लगी हैं जंहा परिजनो ने आरोप लगाया हैं कि सुरक्षा में तैनात गार्ड द्वारा उसकी पिटाई की गई हैं जिसे ईलाज के लिए नीजि नर्सींग में भर्ती कराया गया हैं।बता दें कि आए दिन इस अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर लोगो का हंगामा होता हैं बावजूद इसके अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा हैं।चिकीत्सक समय पर मौजुद नहीं रहते हैं जिसके कारण मरीज का ईलाज समय पर नहीं हो पाता हैं इतना हीं नहीं आईसीयू में भर्ती मरीजो को भी आक्सीजन समय पर नहीं मिल पा रहा हैं।आक्सीजन मीटर में साफ साफ दर्शा रहा हैं कि आक्सीजन खत्म हो गया हैं लेकिन इसकी चिंता अस्पताल प्रबंधन को नहीं हैं।
एक सप्ताह पहले भी एक मरीज की मौत के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ था और परिजनो ने तोड़फोड़ की थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने चिकीत्सको को पर कार्रवाई का भरोषा दिया था लेकिन कार्रवाई तो नहीं हुई बल्कि एक सप्ताह के अन्दर हीं अस्पताल की कुव्यवस्था जरूर उजागर हो गई हैं।