Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Student

DNtv. बी.एड सत्र 2017-19 के अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम / बी.ए परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर छात्र ने किया प्रदर्शन|

आरा /भोजपुर | आज वीर कुवर सिंह विश्वविद्यालय में छात्र संगठन आइसा के नेतृत्व में बी.एड सत्र 2017-19 के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम एव बी.ए परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर हजारों छात्र ने किया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन !

विगत दिनों बी.एड सत्र 2017-19 के परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर प्रदर्शन किया गया था और कुलपति समेत सभी अधिकारी ने यह आश्ववासन दिया था की परीक्षा परिणाम 15सितम्बर तक  घोषित कर दिया जायेगा पर अभी तक परिक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है! एक तरफ़ कुलपति महोदय आंदोलन पर रोक लगाने के फ़रमान जारी करते हैं तो वही दुसरी तरफ़ छात्रों के भविष्य अंधकार में धकेलने का इस तरह के तुगलकी फ़रमान छात्र संगठन आइसा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा! औए छात्रों के जायज मांगो के साथ हमेशा लडता रहेगा!

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की तिथि बहुत कम दिन बचा है वही वही हाल दरोगा भर्ती के आवेदन का भी है लेकिन वी.वी अधिकारीओ की तनिक भी  चिन्ता नहीं है! आज वार्ता के दौरान छात्र कल्याण पदाधिकारी और परीक्षा नियंत्रक ने यह आश्ववासन दिया है की आज साम से लेकर कल सुबह तक बी.एड सत्र 2017-19 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा! अगर 19 सितम्बर तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाता है तो 20 सितम्बर से छात्र संगठन आइसा के नेतृत्व में आमरण अनशन पर जायेंगे बी.एड छात्र! प्रदर्शन का नेतृत्व आइसा जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार ने किया वही इस प्रदर्शन का समर्थन छात्र राजद के भीम यादव समेत कइ नेता कार्यकर्ता ने किया मौके पर सुमित सिंह, विकाश कुमार,अमन कुमार सुमित कुमार,मिकु पाल देविलाल,रविकान्त चन्दन,सोनु,अनुप,पिन्टु,रंजन समेत सैकड़ों छात्र मौजूद थे!