DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Bihar Police

बिहार पुलिस के लिए डीजीपी का सख्त निर्देश: ड्यूटी पर केवल निर्धारित वर्दी पहनें

बिहार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों की मनमानी पर ब्रेक लग जाएगी।

दरअसल, डीजीपी ने पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह कर्तव्य निर्वहन के दौरान जिंस-टीशर्ट जैसे परिधान न पहनें। ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी या परिधान में ही रहें। डीजीपी विनय कुमार के आदेश के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत सभी महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप-महानिरीक्षक आदि को पत्र लिखा है।

दरअसल, डीजीपी ने हाल ही में महानिदेशक नियंत्रण कक्ष और सोशल मीडिया सेंटर का भ्रमण किया था। इस दौरान पाया गया कि कई पदाधिकारी और कर्मी जिंस, टी-शर्ट एवं अन्य परिधान धारण किए हुए हैं, जबकि सरकारी कर्मियों के लिए सिविल ड्रेस एवं वर्दी निर्धारित है। इसके बाद डीजीपी ने इस बाबत आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के विभिन्न प्रभागों में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी अपने कार्यस्थल पर सरकार द्वारा निर्धारित परिधान (सिविल अथवा वर्दी) का धारण नहीं कर रहे हैं।