solved ₹80 lakh robbery in 24 hours, two accused arrested
दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ, लाहौरी गेट थाने और कोतवाली थाने की संयुक्त टीमों ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए ₹80 लाख की लूट के मामले को महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया।
पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये अपराधी बंदूक की नोक पर पीड़ित से ₹80 लाख लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई नकदी, वारदात में इस्तेमाल एक पिस्तौल और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इस बड़ी सफलता पर @DcpNorthDelhi ने पुलिस टीम की सराहना की है।