DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Chhath Puja preparations at Posangipur Ghat under Delhi CM Rekha Gupta’s supervision

दिल्ली: छठ पूजा घाटों की तैयारियों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष जोर

दिल्ली के पोसंगीपुर गांव स्थित छठ पूजा घाट पर आज तैयारियों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि यह महापर्व श्रद्धा, सुविधा और स्वच्छता के साथ सम्पन्न हो, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।

नगर निगम और संबंधित विभागों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि घाटों पर सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं और त्योहार के दौरान सभी टीमों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।