CPI(ML) protest meeting against Tanishq showroom robbery
आरा: जिले में बढ़ते अपराध और तनिष्क शोरूम में करोड़ों की लूट के खिलाफ भाकपा-माले ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद सभा आयोजित की।
भाकपा-माले के जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने प्रेस बयान जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि भाजपा-जदयू सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लूट और अपराध का नया रिकॉर्ड बन रहा है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
माले नेता ने कहा कि यह घटना किसी बड़े अपराधी सरगना के बिना संभव नहीं है और जो लोग पकड़े गए हैं, वे सिर्फ छोटे अपराधी हैं। उन्होंने मांग की कि मुख्य सरगना की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और लूटे गए गहनों को पूरी तरह बरामद किया जाए।
इस घटना के खिलाफ शहर के स्टेशन परिसर, नवादा, गोपाली चौक सहित कई स्थानों पर प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस दौरान बेलवानिया निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी अरविंद प्रसाद के मामले को भी उठाया गया। बताया गया कि उन्होंने अपने बच्चों को जहरयुक्त दूध पिलाकर खुद आत्महत्या की कोशिश की, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि वे खुद अपनी एक बच्ची के साथ जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उनका इलाज डॉ. विकास सिंह के यहां चल रहा है।
माले नेताओं ने इस घटना को गरीबी और भुखमरी का नतीजा बताया और कहा कि नीतीश-मोदी सरकार के शासन में लोग आर्थिक तंगी से आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “नीतीश कुमार विकास का ढोल पीट रहे हैं, जबकि गरीब लोग भूख से मर रहे हैं।”
भाकपा-माले नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई और जनता की समस्याओं का समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
— DNTV India News