भाकपा माले

आवास योजना और जॉब कार्ड में भ्रष्टाचार पर भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल आरा बीडीओ से मिला

आरा: भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को आरा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से मुलाकात कर आवास योजना में नाम जोड़ने और जॉब कार्ड बनाने में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग की। इसके साथ ही, लघु उद्यमी योजना के लिए 6000 रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने की भी मांग रखी गई।

प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांग पत्र

प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य एवं इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य एवं आरा नगर पार्टी सचिव विजय ओझा, हरिशंकर साह, मनु पासवान और पूर्व पिरौंटा मुखिया विजय यादव शामिल थे।

भाकपा माले ने अपने मांग पत्र को बीडीओ को सौंपते हुए कहा कि हाल ही में खेग्रामस (खेत मजदूर सभा) के बैनर तले आरा प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया था, जिसमें सरकार द्वारा घोषित लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये के अनुदान को पात्र गरीबों तक पहुंचाने की मांग उठाई गई थी। इस योजना के तहत 6000 रुपये से कम वार्षिक आय वाले लोगों को अनुदान दिया जाना था, लेकिन अंचल कार्यालय द्वारा गरीबों को आय प्रमाण पत्र बनाने में अनावश्यक अड़चनें दी जा रही हैं।

भूमिहीनों को आवास भूमि देने की मांग

भाकपा माले नेताओं ने सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांग उठाई। क्यामुद्दीन अंसारी ने जोर देकर कहा कि जॉब कार्ड बनाने में हो रही धांधली और मुख्यमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर हो रही रिश्वतखोरी पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रखंड मुख्यालय में गांवों की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए, ताकि आवास योजना में चयनित लाभार्थियों की जानकारी पारदर्शी तरीके से सामने आ सके।

बाढ़ राहत बकाया भुगतान की मांग

हरिशंकर साह ने बाढ़ पीड़ितों के लंबित राहत भुगतान को शीघ्र जारी करने की मांग की।

आंदोलन की चेतावनी

भाकपा माले नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे

— क्यामुद्दीन अंसारी, भाकपा माले

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts