—————————————-
आरा/भोजपुर| वैश्वीक महामारी कोरोना वारयस के चलते देश में लागू लाँकडाउन के चलते गरीबों को हो रही खाने-पीने की संकट बढ़ गयी है,वैसी परिस्थिति में भाकपा-माले ब्राँच कमेटी बहिरो की ओर से आज से सामुदायिक भवन बहिरो आरा में रामनरेश राम राहत शिविर शुरू की गयी, इस राहत शिविर में खिचड़ी आचार का वितरण किया गया जिसमें लगभग 300 गरीब बच्चे महिलाए व पुरुषों के बिच खिचड़ी का वितरण किया गया|
इस वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंशन का पालन किया गया!यह राहत शिविर लगातार चलेगा!रामनरेश राम राहत शिविर की शुरुआत के अवसर पर भाकपा-माले भोजपुर जिला सचिव जवाहर लाल सिंह,आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,ब्राँच सचिव संतविलास राम,नाथून पासवान, भीम पासवान, श्रीकांत पासवान, प्रदीप पासवान, अजय कुमार,ब्रजेश पासवान, कमल पासवान, अजय पासवान,गुड्डू साव,अमन कुमार उपस्थित थे|
रामनरेश राम राहत शिविर में गुड्डू साव नि:शुल्क खाना बना रहे है!इस अवसर पर भाकपा-माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी से दुनिया जूझ रही है और हमारा देश भी कोरोना वायरस के चपेट में है इसके लाँक डाउन जारी है इस लाँकडाउन होने के चलते देश के गरीबों के सामने अब काफी संकट पैदा हो गया है लोग भुखमरी के कगार की ओर बढ़ रहे है!उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार को लाँकडाउन करने से पहले कम से कम एक सप्ताह पहले सूचित करना चाहिए था ताकि लोग अपने-अपने जगह चले जाए ताकि गरीब लोग कुछ खाने-पीने की व्यवस्था कर लेते,हर प्रखंड स्तर पर जाँच केन्द्र खोला जाता व्यापक स्तर पर लोगों की जाँच होती और व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलता तो इस महामारी से बचाव किया जा सकता था,लेकिन अब तो गरीबों से सामने खाने-पीने का काफी संकट पैदा हो गया है|
मोदीजी ने गरीबों से खुब थाली और ताली पिटवाया और मोमबत्ती जलवाया अब गरीबों के थाली खाली हो गया है इसलिए भाकपा-माले ने 12अप्रैल को 2-2:30.बजे के बीच सोशल डिस्टेन्श का पालन करते हुए भात के लिए थाली पीटो अभियान चलाया जाएगा ताकि गरीबों की आवाज मोदी सरकार तक पहुंच सके!
दिलराज प्रीतम
नगर सचिव
भाकपा-माले