भोजपुर/बिहार। आरा पटना मार्ग कायमनगर बाजार स्थित सड़क किनारे पेड़ों पर साइबेरिया क्रेन सारस पक्षी रूस प्रांत से 5000 किलोमीटर की दूर देश से मई महीने में आ जाते हैं। और पेड़ों पर बच्चा प्रजनन कर वापस अक्टूबर माह में बच्चे सयाने होने पर अपने देश वापस लौट जाते हैं।
इन पक्षियों की उपस्थिति से वातावरण बहुत ही गुलजार रहता था पर इधर कुछ दिनों से सड़क निर्माण हेतु रोड किनारे लगे हुए पेड़ों को काट कर धराशाई किए जाने पर विश्व पर्यावरण बचाओ संस्थान एवं पीपुल फॉर एनीमल्स बर्ड्स के अध्यक्ष पर्यावरणविद् पशु पक्षी प्रेमी समाजसेवी दीपक कुमार अकेला के नेतृत्व में कायम नगर जाकर देखा कि कटे हुए 10 पेड़ों व उस पेड़ों पर निवास करने वाले हजारों प्रवासी साइबेरियन सारस पक्षियों के घोंसले अंडे चूजे बच्चे जमीन पर गिरकर दम तोड़ दिया है।
येसे में समाजसेवी दीपक अकेला ने कहा कि अतिथि प्रवासी पक्षियों के प्रति व जल जीवन हरियाली पेड़ों की जघन्य हत्या बहुत ही क्रूरता देखते हुए जिला प्रशासन व जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि 2 माह तक पेड़ों को नहीं काटने का आदेश दिया जाए ताकि प्रवासी पक्षी की सुरक्षा जीवन बचाया जा सके।
इस अवसर पर गोपाल प्रसाद, धीरज कुमार स्वर्णकार, जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी, छात्र युवा नेता कुमुद पटेल, अशोक तिवारी, संजय कुमार, जीतू सोनी, सरपंच अब्दुल कलाम आजाद, एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।