DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{Unlock-4} जाप नेता के परिजनो के साथ फायरिंग और मारपीट/ कई लोग हुए घायल।

भोजपुर/बिहार। साहपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी जाप नेता पुतुल् यादव के परिजनों पर फायरिंग व मारपीट कर कई लोगो को जख्मी कर बड़ी घटना को अंजाम दे दिया शराब कारोबारी शंभु यादव।

 शराब बेचने के जुर्म में जेल गए शंभु यादव ने आज जेल से बाहर निकलते ही बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि जेल से छुटने के बाद शंभु यादव व उसके परिजन द्वारा जाप नेता पुतुल् यादव के घर फायरिंग कर मारपिट किया गया है। जिसमे कई लोग बुरी तरह से घायल भी हुए है।

आपको बता दे की लगभग ढाई महिना पहले शराब के मामले मे SP द्वारा गठित टीम ने 250सौ लीटर शराब के साथ संभू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शंभु यादव और उसके परिवार द्वारा पहले भी पुतुल् यादव को धमकी दी जा रही थी की तुम ही पुलिस को खबर कर शराब बरामद करवाया है, तुमको जेल से आने के बाद छोड़ेंगे नहीं।
जिसका लिखित आवेदन पुलिस को भी जाप नेता पुतुल् यादव के द्वारा दी गयी थी।

घटना की जानकारि देते हुए पुतुल् यादव ने कहा की शराब माफियाओ का मनोबल चरम पर है, शराब मामले की जानकारि पुलिस को देने का परिणाम आज हमारे परिवार को मिला है, मेरे परिवार के साथ शराब माफिया द्वारा जानलेवा हमला किया गया है, अगर हमे नयाय नही मिलता है तो लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन भी करेंगे।