भीम यादव ने वर्ष 2013 से छात्र राजद के महाराजा काॅलेज अध्यक्ष पद से छात्र राजनीति में अपना पहला कदम रखा और वह छात्र राजद के प्रदेश महासचिव, शाहाबाद के प्रभारी, विश्वविधालय अध्यक्ष जैसे अनेक पदों पर रहते हुए छात्र हित में अनेको कार्य किया गया है। जिसमें वह बी एड फीस वृद्धि के खिलाफ विश्वविधालय परिसर में एतिहासिक सात दिनों तक आमरण अनसन पर थे, जिसका परिणाम हुआ कि विश्वविधालय प्रशासन को झुकना पडा़ था ।
भीम यादव मुलत: रुप से पूर्व रेलमंत्री डाॅ रामशुभग सिंह के पैतृक गाँव खजुरियाँ के है । वही भीम यादव ने इस मनोनयन पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव , छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिससे उद्देश्य से मुझको यह जिम्मेवारी दी गई है उसको मैं भली-भांति पूर्वक पटना प्रमंडल के छः जिलों में राष्ट्रीय जनता दल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूँगा ।
इनके मनोनयन पर बधाई देने वाले की ताता लगा जिसमे राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी , पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय , विधायक अनवर आलम जी, सरोज यादव जी, रामविशुन लोहिया जी, मंटू तिवारी, मनोज सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी जिला अध्यक्ष बीरबल यादव, महेश सिंह यादव, रामबाबू पासवान, शैलेन्द्र कुमार,विनोद चंद्रवंशी, पूर्व प्रमुख मनु यादव, अशोक राम, धनंजय यादव, अरूण यादव,वही छात्र नेता अरविंद यादव विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीश यादव, चंदन, रवि ठाकुर, मुन्ना सम्राट, गांगुली , मोहम्मद ताहिर, दीपक यादव, तेजू त्यागी, पटेल पासवान, पंकज सम्राट, सत्यजीत राज , चल्लू ,नारद, बसंत , नंदु , अजीत सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया ।