लोगों के बड़े प्रयासों से पूछताछ करने के बाद वह बता पाई की 11 वर्षीय मासूम के पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई है और माँ का भी देहांत हो चुका है और वह अभी अपने चाचा के साथ रहती थी। पूछताछ करने में लगे लोगो ने कहा कि लड़की नशे में थी।
बरहाल_
आपको बता दु की लड़की को सुरक्षा दृष्टि से देखते हुए
नवादा थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार की मदद से और इनरव्हील क्लब आरण्या की आई पी पी पुनीता सिंह के सहयोग से संजय सिन्हा प्रबंधक मोदी प्रशिक्षण एवं अल्प आवास गृह केजी रोड आरा को सुपुर्द किया गया है।
अपील करते हुए इनरव्हील क्लब आरण्या की आई पी पी पुनीता सिंह द्वारा किया गया है कि कृपया अभिभावक नवादा थाना या केजी रोड अप आवास पर आकर इसे ले जाने की यथाशीघ्र कोशिश करें l मानव सेवा के लिए तत्पर पुनीता सिंह कर्तव्य मार्ग पर प्रणबध l बच्ची का नाम मासूम कुमारी अपने से मिलने को बेकरार है।