HomeCovid-19(Unlock) वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाये जाने के कैबिनेट का फैसला बिल्कुल अतार्किक/ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस की जमीन पर भवन निर्माण का काम शुरू करे सरकार-आइसा।
Covid-19(Unlock) वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाये जाने के कैबिनेट का फैसला बिल्कुल अतार्किक/ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस की जमीन पर भवन निर्माण का काम शुरू करे सरकार-आइसा।
आरा/भोजपुर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाये जाने के कैबिनेट के फैसले के खिलाफ आज छात्र संगठन आइसा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बिहार कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें नीतीश सरकार ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की 40 एकड़ जमीन में से 25 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला लिया। विश्वविद्यालय की यह जमीन वर्षों से खाली पड़ी हुई है लेकिन अभी तक उस पर एक परीक्षा विभाग और बीएड के अलावा कोई भवन निर्माण नहीं हुआ है। अगर न्यू कैंपस में विश्वविद्यालय का निर्माण हो गया होता तो छात्रों को काफी सुविधाएं मिलती लेकिन सरकार की इसपर कोई नजर नहीं है। विश्वविद्यालय आरा शहर के सेंटर में पड़ जाता है इससे छात्र जो दूर गांवों से आते हैं उनके लिए काफी सहूलियत होती है। लेकिन अगर विश्वविद्यालय कोइलवर स्थानांतरित होता है तो छात्रों को काफी संकट झेलना पड़ेगा। सरकार के ट्रांसपोर्ट और सड़क की क्या स्थिति है छात्र बखूबी जानते हैं, आये दिन घंटों जाम लगा रहता है। सड़कों की स्थिति बहुत ही दयनीय है और दूर गाँव मे जो छात्र रहते कई ऐसी जगह जहाँ सडकें तक नहीं बनी हुई हैं। ऐसे स्थिति में आइसा समझता है कि विश्वविद्यालय को कोइलवर स्थानांतरित करने का कैबिनेट का फैसला बिल्कुल ही अतार्किक है।
आइसा राज्यसचिव सबीर कुमार एव जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार ने कहा कि बिहार सरकार विश्वविद्यालय स्थानांतरित करने का फैसला वापस ले और अगर सरकार मेडिकल कॉलेज बनाना चाहती है तो कोइलवर में ही मेडिकल कॉलेज बनाए। लेकिन विश्वविद्यालय की जमीन मेडिकल कॉलेज खोलना कहीं से सही नहीं रहेगा। केन्द्र और राज्य सरकार देश के सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने पर तुली हुई है। हजारों प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया गया। सरकार देश के शिक्षा व्यवस्था को पूंजीपतियों को सौंप चुकी है, और अब विश्वविद्यालय को स्थानांतरित करने की नौटंकी कर रही है। दरअसल सरकार को छात्रों की चिंता नहीं हैं, सरकार शिक्षा के नाम पर अपना मुनाफा कमाना चाहती है। अगर सरकार को मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज ही खोलना था तो अब तक कहाँ थी। आज जब चुनाव नजदीक है तो अफरातफरी में विश्वविद्यालय को स्थानांतरित कर छात्रों को परेशानियों की आग में ढ़केलने का काम कर रही है।
वही जिला सचिव रंजन कुमार ने कहा की छात्र संगठन आइसा यह माँग करती है कि विश्वविद्यालय को कोइलवर स्थानांतरित करने का फैसला वापस लिया जाए व मेडिकल कॉलेज की कोइलवर में ही स्थापना की जाए। प्रदर्शन में शामिल थे आइसा राज्यसचिव सबीर कुमार, जिलासचिव रंजन कुमार, जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार, सहसचिव सुशील यादव, विकास कुमार, हरेंद्र, गौतम, दृष्टि राज, कुमार अभिषेक, रामबाबू, पंचानन व अन्य लोग थे।