Categories: Bihar

Covid-19(Unlock) पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने जन सेवा केंद्र परियोजना स्थलों का किया निरीक्षण।

पटना, 27 सितंबर 2020। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त श्री हिमांशु शर्मा ने रविवार को निर्माणाधीन जन सेवा केंद्र भवनों का निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक द्वारा वार्ड संख्या 14, 21, 22 एवं 43 में परियोजना स्थलों का दौरा किया गया एवं कार्य प्रगति पर पदाधिकारियों एवं संवेदकों को दिवाली से पहले सभी 9 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
जन सेवा केंद्र के ऑपरेशन के लिए प्लान प्रस्तुत करने का निर्देश
स्थल निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक द्वारा पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार साहू एवं परियोजना प्रबंधक श्री अमन कुमार को जन सेवा केंद्र को आम जनता के लिए शुरू करने हेतु वर्क प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया।
महीनेभर के अंदर 9 भवन तैयार करने के निर्देश
विदित है पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत पटना नगर निगम क्षेत्रांतर्गत कुल 28 जन सेवा केंद्रों का निर्माण कराया जाना है। इनमें से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कुल 10 जन सेवा केंद्र का निर्माण कराया जाना है जिनमें से 9 निर्माणाशीन हैं। वहीं, शेष 18 भवनों का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा कराया जाना है। जिसमें पहले फेज में 9 भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
कुल तीन चरणों में पूरी होगी परियोजना
पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत पहले चरण में जहां पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 10 भवन तैयार किए जाएंगे वहीं, बीएसआरडीसी द्वारा दूसरे एवं तीसरे चरण में 9-9 भवनों का कार्य पूर्ण होगा।
पीएससीएल द्वारा तीन एजेंसियों के माध्यम से इस परियोजना के अंतर्गत वर्तमान में कुल 10 स्थानों पर करीब 40.70 लाख रुपये प्रति भवन की दर से जन सेवा केंद्र हेतु दो मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है जो निम्नवत हैं-
-मेसर्स क्लासिकॉन (आई) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वार्ड संख्या 3, 14, 21 एवं 22 में भवन निर्माण किया जा रहा है।
-मेसर्स साई हाइवे एं बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वार्ड संख्या 38, 43 एवं 46 में भवन निक्माण किया जा रहा है।
-मेसर्स प्रकाश कंस्ट्रक्शन द्वारा वार्ड संख्या 53,58 एवं 65 में भवन निर्माण किया जा रहा है।
शेष 18 भवनों का निर्माण वार्ड संख्या 4, 11, 22a, 24, 26, 28, 29, 33, 34, 39, 42, 49, 51, 56, 59, 61, 67 एवं 72 में दो फेज में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा 45.49 लाख रुपये प्रति भवन की दर से कराए जाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दी।
एक ही छत के नीचे मिलेगी कागजी कार्रवाई की सुविधा
विदित है कि सभी 28 जन सेवा केंद्रों को निकटम वार्डों के साथ टैग किया जाएगा। केंद्र चालू होने पर आम जन को सभी सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं यथा आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कर भुगतान इत्यादी से संबंधित कागजी कार्रवाई की सुविधा एक ही छत के नीचे प्राप्त होगी।
विदित है कि लॉकडाउन की कड़ी शर्तों के कारण जहां स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की रफ्तार धीमी हुई, वहीं सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही मिशन की परियोजाएं एक-एक कर तेजी से पूर्ण हो रही हैं। मेगास्क्रीन परियोजना के शुभारंभ के पश्चात मॉडल रोड एवं अदालतगंज परियोजना भी पूर्ण होने की कगार पर हैं। वहीं, 9 वार्डों में जन सेवा केंद्र भी दो महीने के भीतर शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित है।
प्रबंध निदेशक के स्थल निरीक्षण के दौरान पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री देवेंद्र प्रसाद तिवारी, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंधक एवं संवेदक उपस्थित रहे।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts