DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19(Unlock) कृषि के क्षेत्र में अच्छी पहल है इसमें किसानों को अधिक से अधिक जुड़ने के लिए अपील किया। मुकुल कुमार सिंह जदयू

आरा/ भोजपुर। भोजपुर जिला अंतर्गत उदवंतनगर प्रखंड के पियनिया गांव में नाबार्ड  प्रायोजित व संपूर्ण सृष्टि द्वारा पोषित व संवर्धित कृषक उत्पादक कंपनी लिमिटेड पीके श्री फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफ पी सी)  का उद्घाटन सह  सामेकित कृषि में  (एफ पी सी)  की भूमिका पर कार्यक्रम किया गया।
 इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महेश प्रसाद सचिव संपूर्ण   दृष्टि एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पीके श्री एफपीसी, शांतनु सिंह राठौर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का रूपरेखा  प्रस्तुत किया गया।
 वही रंजीत कुमार सिन्हा सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड भोजपुर में कृषि के क्षेत्र में एफपीओ की भूमिका को स्पष्ट करते हुए बताया कि किसानों को कृषि से संबंधित लागत एवं निर्गत वस्तुओं से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
 इन समस्याओं के निदान में (एफ पी सी) बहुत ही मददगार साबित हो  रहा है इस क्रम में इस क्षेत्र के लिए यह एक नई शुरुआत है। कृषि क्षेत्र में आय एवं रोजगार की असीम संभावनाएं एफपीसी के द्वारा पूरा किया जा सकता है।
 दूसरी आवश्यकता है कि किसान भाइयों को अपने कृषि संबंधी गतिविधियों में बदलाव करने की जरूरत है।
 श्री आदर्श कुमार ग्रामीण बैंक अधिकारी द्वारा उपस्थित सदस्यों को वित्तीय साक्षरता पर अपनी बात को विस्तार से रखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र भोजपुर आरा के कार्यक्रम समन्वयक श्री पीके द्विवेदी ने समेकित कृषि प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ बताया कि बढ़ती आबादी हो घटती हुई भूमि के असार में समेकित कृषि प्रणाली अहम भूमिका है। इसके अंतर्गत कृषि संबंधित संसाधनों का उच्चतम स्तर पर प्रयोग कर उसे उत्पादों के उत्पादन की गुणवत्ता एवं उसके मूल्य में वृद्धि किया जा सकता है जिससे कृषको कि आए मे  वृद्धि  सुनिश्चित  होगी इसके तहत मिट्टी पानी, प्राकृतिक संसाधन और नवीनीकरण योग्य उर्जा का व्यापक उपयोग किया जा सकता है। कृषि आरंभिक काल से ही भारत के प्रचलन में रहा है आज इसे वैश्विक स्तर पर किया जा रहा है दूसरे अंतर्गत जैविक कृषि, मल्टीलेयर फार्मिंग, मल्टी लेयर मत्स्य पालन, आदि किया जा सकता है और इससे आय में वृद्धि होगी।
आपको बताते चलें कि कार्यक्रम में क्षेत्र के कृषि समन्वयक श्याम जी जैविक कृषि वर्तमान स्थिति एवं आगामी योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए पीके श्री फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बोर्ड  सदस्य शंकर दयाल सिंह ने सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
वही मुकुल कुमार सिंह जदयू अध्यक्ष ने बताया कि  कृषि के क्षेत्र में अच्छी पहल है इसमें किसानों को अधिक से अधिक जुड़ने के लिए अपील किया।
इसमें कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य रत्नेश कुमार तिवारी, संजय कुमार सिंह ,शांतनु सिंह राठौड़ , प्रवीण कुमार सिंह, विश्व प्रताप सिंह , तपेश्वर यादव’ सत्येंद्र सिंह एवं अन्य किसान रहे।