Categories: Bihar

Covid-19(Unlock) आयोजित वर्चुअल बैठक में अखिल भारतीय पदाधिकारी अरुण ओझा को संयोजक मनोनीत किया गया।

बिहार/भोजपुर। स्वदेशी जागरण मंच की आयोजित वर्चुअल बैठक में अखिल भारतीय पदाधिकारी अरुण ओझा, अनुमति दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक   यदुनंदन प्रसाद सहित विभिन्न दायित्ववान पदाधिकारियों और भोजपुर जिला संयोजक वेद प्रकाश द्विवेदी से  विचार विमर्श के उपरांत रविकांत पांडेय को स्वदेशी जागरण मंच जिला भोजपुर का जिला सह-संयोजक के दायित्व की घोषणा दक्षिण बिहार के प्रांत सह-संयोजक लाल बहादुर दुबे द्वारा की गई।
श्री पांडे भोजपुर जिला के  शाहपुर थाना अंतर्गत  दिलमनपुर गांव के निवासी है और सामाजिक रुप से  क्षेत्र में  . हमेशा से जुड़े हैं तथा क्षेत्र के प्रति अपनी सामाजिक दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन करते रहे हैं। श्री दुबे ने कहा की श्री रविकांत  पांडेय उपरोक्त दायित्व का निर्वहन पूर्ण कर्मठता से करेंगे ऐसा विश्वास  है।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts