DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19(Unlock) हाथरस बलात्कार कांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया।

आरा/भोजपुर। जन अधिकार पार्टी लो भोजपुर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संचालन विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने किया हथरस बलात्कार कांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया।
 यह कैंडल मार्च जेपी स्मारक रमना मैदान होते हुए गोपाली चौक आहूत किया गया। 
 जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि  हाथरस की मृतका के परिजनों को शासन के मूक आदेश पर प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है। अब जनता भी ऐसे ही इन सत्ताधारियों को दौड़ा-दौड़ाकर इंसाफ़ की चौखट तक खींच के ले जाएगी।
 

     भाजपा के कुशासन का असली रंग जनता देख रही है  अब जनता के द्वारा सरकार के जनप्रतिनिधि को कपटियों का लबादा उतरते अब देर नहीं लगेगी।
कैंडल मार्च शामिल लोगों में ब्रजेश कुमार सिंह, लड्डू यादव, रघुपति यादव, सुजीत कुशवाहा, मो नासिर, रितेश कुमार , कृष्णा सिंह, पुतुल कुमार, शमशेर आलम, बंटी कुमार, साजिद परवेज आलम, अंकित कुमार, सनोज चौधरी, छोटेलाल, नंद कुमार राय, संतोष ठाकुर, लोहा सिंह, धर्मेंद्र कई अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।