DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19(Unlock) बाबा दामोदर दास की मठिया मौलाबाग आरा के महंथ राम कृपालु दास का निधन/शोक की लहर,सैकड़ों लोगों ने किया अंतिम दर्शन।

{मुकेश सिंह जैतेश}

भोजपुर/आरा :-उस समय जिला मुख्यालय आरा में एकाएक शोक की लहर छा गई जब बाबा दामोदर दास की मठिया मौलाबाग आरा के महंथ राम कृपालू दास की निधन की सूचना मिली।संस्कृत विद्यालय खटला, अनाइठ आरा के पूर्व प्राचार्य एवं मौलाबाग मठिया के महंथ बाल ब्रह्मचारी राम कृपालू दास के निधन की सूचना मिलते ही कई स्थानीय लोगो सहित गणमान्य लोगों ने मौलाबाग मठिया पहुच कर शोक जाहिर कर इसे समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।अपने विद्वता एवं सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाने वाले संत की मृत्यु की सूचना मिलते अयोध्या, मथुरा से कई साधु संत सहित गुरु भाई गोपाल दास आरा के लिए प्रस्थान कर चुके है।अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत रघुनाथ दास ने भी शोक व्यक्त करते हुए आरा के लिए प्रस्थान किया है।मौलाबाग, शांतिनगर,न्याय नगर,पुरानी पुलिस लाइन,एम पी बाग सहित कई इलाकों के सैकड़ो महिला-पुरुषों ने मठिया प्रांगण में पहुच कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए नमन किया।सोमवार की सुबह अंतिम दर्शन शोभा यात्रा का आयोजन मौलाबाग  मठिया परिवार के तत्वावधान में किया जाएगा।