भोजपुर/ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएसन (आइसा) और इंकालाबी नौजवान सभा (इनौस) ने अपने देश्वयापी कार्यक्रम के तहत 17सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।
आरा शहर सहित जिले के विभिन्न जगहों पर छात्र – नौजवानों ने मशाल जुलूस निकाल प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए आरा रेलवे स्टेशन से निकला जो रमना मैदान में समाप्त हुआ।
इस जुलूस में युवाओं न अपनी मांग में पीएम मोदी रोजगार दो या इस्तीफा दो, बिहार बेरोजगारी में नंबर वन, नीतीश-मोदी जवाब दो, पिछले छह वर्षों में कितने लोगों को रोजगार मिला और कितनों की छंटनी हुई, नरेंद्र मोदी श्वेत पत्र जारी करो, रेलवे को बेचना बंद करो, सभी रिक्त पदों को अविलंब भरने को लेकर अपने मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
जुलूस के बाद सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि अपने चुनावी जुमलों से छात्र-नौजवानों को भरमाने वाले प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज पूरे देश मे छात्र- नौजवान ने “राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस” के रूप में मना रहे है।
उन्होंने कहा मोदी सरकार छात्र-युवाओं के लिए आफत बन गई है करोड़ों प्रतियोगी छात्र का भविष्य मोदी सरकार बहाली बंद कर बर्बाद कर दी है। छात्र- युवाओं को नई नौकरियां तो नहीं मिली उल्टे निजीकरण एवं छटनीकरण के कारण वेतन भोगी लोग भी बेरोजगार हो गये। ऐसे में हम छात्र- युवा विरोधी सरकार को सत्ता से भगाकर ही अब दम लेंगे।