DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{Lockdown-6} जिला प्रशासन को देवदूत योद्धायों का सम्मान देते हुए कंधे से कंधा मिलाकर आपदा में समाज के सेवा के लिए प्रतिबद्ध।पंकज प्रभाकर ।

आरा/बिहार। आज रोटरी क्लब ऑफ आरा के द्वारा भोजपुर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के उपस्थिति में कोरोना योद्धा न्यू पुलिस लाइन, नवादा थाना व नगर थाना अधीक्षक सहित पुलिस कर्मियों के बीच साबुन, मास्क और हैंड सेनेटाईज़र का वितरण किया गया।

वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने का सुझाव दिया गया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष  रो0 पंकज प्रभाकर ने कहा कि उस आपदा में पुलिस कर्मी देवदूत बनकर हमारी रक्षा कर रहे है। इसलिए रोटरी क्लब इन योद्धायों का सम्मान व साथ ही साथ इनके कंधे से कंधा मिलाकर इस आपदा में समाज के सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

वही रो0 अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि क्लब के द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है व आगे भी निरंतर किया जाता रहेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रो0 रूपेश कुमार वर्मा (यातायात ,उपाधीक्षक), रो0 मनोज कुमार का विशेष सहयोग मिला। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव रो0 प्रशांत कुमार जैन,रो0 रामेश्वर प्रसाद, रो0 अवधेश कुमार पांडेय,रो0 निशि कांत कुमार,रो0 मनोज कुमार सिंह,रो0 कृष्ण माधव अग्रवाल,लाइन उपाधीक्षक श्याम सुंदर कश्यप,सार्जेंट कुंवर गुप्ता,पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष ,सचिव और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित थे।