BCA के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद ने BCCI पैनल अम्पायर रविशंकर के पिता की असामयिक मृत्यु पर शोक ब्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि भगवान मृत आत्मा को अपनी श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे एवम उनके परिवार को इस बिपदा की घड़ी में शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि एक महान शिक्षक एवम समाजसेवी इस दुनिया से चले गए ये समाज के लिए एक ऐसी छति है जो कभी भर नही सकती।
बताते चले कि कल रात्रि पहर गौरी शंकर प्रशाद जी का निधन हो गया था।मीडिया मैनेजर श्री संतोष कुमार झा, पूर्व खिलाड़ी, और BCA के affiliation रिव्यू कमिटी के चेयरमैन श्री सौरभ चक्रवर्ती, सदस्य प्रदीप सिंह और क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज ने सदस्यों ने गहरी सम्वेदनाएँ ब्यक्त की हैं।आपको बता दे कि मृत गौरीशंकर सिंह के पुत्र श्री रविशंकर BCCI पैनल के अम्पायर हैं।