DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{5th_Unlock} भीख मांगने पर मजबूर बुजुर्ग को प्रदान किया रोजगार मशीन / गरीब असहाय व्यक्ति को भीख नहीं रोजगार दें |दीपक कुमार अकेला|

आरा /भोजपुर | आज पीर बाबा, जज कोठी मोड़, रमना मैदान आरा के समीप कोरोना महामारी लॉकडाउन के चलते एक भीख मांगने पर मजबूर बुजुर्ग असहाय व्यक्ति को मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक कुमार अकेला के द्वारा वजन करने वाला वेट मशीन प्रदान किया गया।
 इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कुमार अकेला ने कहा कि किसी भी गरीब असहाय व्यक्ति को भीख नहीं दे कर रोजगार दें ताकि वह अपना भरण-पोषण जीविकोपार्जन सुचारू रूप से चला सके। यही मानवता की सच्ची सेवा है। 
जो ईश्वर सेवा के बराबर होता है। किसी भी व्यक्ति को इस तरह का दान देना एक तीर्थ के समान है। इसे नियमतः अपने जीवन में उतारे ताकि हमारा जीवन खुशियों से भर जाए खुशियां देने से खुशियां मिलती है। यही प्राकृतिक जीवन का संदेश है। इसने कार्यक्रम में आरा यूथ ग्रुप सोशल मीडिया के आदित्य अतुल अभय संस्कार इनर क्लब आरण्य अध्यक्षा पुनीता सिंह धीरज कुमार स्वर्णकार प्रकाश कुमार जीतू सोनी आशीष कुमार उज्जवल कुमार प्रतीक राज आदि उपस्थित थे