Categories: Bihar

Covid-19{5th_Unlock} राजद पार्टी में जनता के प्रति व जनता के विकास में कोई पहल नहीं न कोई चर्चा, नेताओं के साथ दूर व्यवहार। राधा चरण सेठ।

आरा/भोजपुर। आज बिहार विधान परिषद चुनाव से पूर्व राजद छोड़ जदयू ज्वाइन करने पर राधा चरण सेट को कई नेताओं के साथ-साथ आम लोगों की भीड़ भी बधाई देने उनके द्वार पहुंच रही है। व बधाई देने के साथ-साथ उठाए गए कदम की सराहना करते हुए लोग नजर आ रहे हैं।
राजद के साथ 15 साल के कार्यकाल में अचानक से दल बदलने की बात पर कई बातें भी खुलकर सामने आ रही है।
पत्रकारों के सवाल पर राजद का पोल खोलते हुए बताया कि राजद पार्टी में जनता के प्रति व जनता के विकास में कोई पहल नहीं करने व कोई चर्चा नही किया जाता है साथ ही साथ नेताओं के साथ दूर व्यवहार किया जाता है  जिससे कई नेताओं को  घुटन  होती है। दूर व्यवहार से पेश आने की बात कहते हुए  कहां की एमएलए एमएलसी एमपी बनना बड़ी बात नहीं है बात मान सम्मान वह प्रतिष्ठा से भी जुड़ी है जो राजद में नहीं है ऐसे पार्टी में क्या राणा जहां बड़े छोटों का कोई कदर नहीं  मिलता इसलिए जदयू ज्यादा बेहतर लगा।
जदयू की बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रशंसा करते हुए कहा की बिना समय गवाएं नीतीश कुमार के साथ  किए गए  पूर्व में वादा  को मैंने पूरा किया व व्यवहार और समाज के प्रति प्रखरता व कार्यकाल को देखते हुए हमने जदयू को ज्वाइन किया है।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts