आरा /भोजपुर | आज दिनांक 28.06.2020 को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महाशभा के तत्वावधान मे आयोजित गलवान धाटी मे शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा सह कैंडल मार्च का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनश्याम दास गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मुन्ना कुमार उपस्थित हुए ।दोनों अतिथियों ने सर्वप्रथम शहीदों के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात शहीदों के सम्मान में केंडल मार्च किया गया जो कि आम्रपाली मार्केट से विभिन्न मार्ग होते हुए गोपालजी चोक पर समापन हुआ। इस कार्य कर्म का संचालन रंजीत रंजन कुमार उर्फ पवन कुमार ने किये। और उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज हर तरह से पिछे है। जब तक हम सभी एक साथ मिलकर कोई भी कार्य नही करेंगे तो हम लोग पिछे ही रहेंगे।
चाहे आरक्षण की बात हो या राजनीतिक दलों से अपनी आबादी के हिसाब से टिकट मे भागीदारी का हो। एवं बहुत सा बात है। इस लिए हम सब मिलकर एकता मे अनेकता का कार्य करें। इससे हम सब ही नही बल्कि प्रदेश वो देश भी तरकी करेगा।
इस अवसर पर भाई मुन्ना कुमार. गणेश प्रसाद रौनियार. गिरधारी रौनियार. बबन रौनियार. आकाश कुमार. धीरज कुमार. राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे। तथा चीन के नापाक ईरादो को निस्तानिबुद्ध करने का संकल्प लिया गया। तथा चीनी समानों का उपयोग न करने का भी वकालत की किजब हम चीनी तमाम तरह की कोई भी समान का उपयोग नहीं करेंगे तो उनका दिवालिया होने के कगार पर आ जाएगा।