DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{5th_Unlock} जिला पदाधिकारी, सदर एसडीओ, निगम पदाधिकारी व इंजीनियर के नाम दिया अल्टीमेटम कहा अधिकारियों के समक्ष किया जाएगा रोड जाम। राज किशोर शर्मा।

आरा/भोजपुर। आज नगर व्यवसाय संघ आरा के बैनर तले आरा नगर निगम का पुतला सदर अस्पताल के सामने जलाया गया पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के महामंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता राज किशोर शर्मा ने कहा कि निगम बनने के बाद से आरा में बुनियादी सुविधाओं की हालत दिनोंदिन खस्ता होती जा चली जा रही है।

 विगत समय 2 साल से आरा का सारा रोड जर्जर हो चुका है वहीं नाला सफाई के अभाव में रोड पर पानी चढ़ जाता है और रोड का फ्लाई का अतिक्रमण होने से रोड पर से पानी निकलना बंद हो जाता है रोड का देखभाल सफाई नाला सफाई रखना निगम का कर्तव्य है साथी निगम के द्वारा निर्माण कार्य शहर में कराए जा रहे हैं वह बिना प्लानिंग व हर तरीके से निगम के द्वारा शहर के बेतहाशा अतिक्रमण वोटिंग पोल पाइप काट कर अतिक्रमण कर दिया गया।

 जिससे रोड पर चलना मुश्किल हो रहा है फुटपाथ कानून 2015 के अंतर्गत वेंडर जोन का निर्माण नहीं किया गया, नतीजा है कि शहरी इलाकों में 1 किलोमीटर जाने में 2 घंटा लग जाता है। कई जगह जाम में फंसना पड़ता है। इस संबंध में कई ज्ञापन नगर निगम व जिला प्रशासन व बिहार सरकार को भेजे गए हैं।

 पटना हाई कोर्ट का आदेश भी है मगर नगर निगम और जिला प्रशासन पर किसी के आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है इसी लिए आरा के लोगों को बुनियादी सुविधा के सवाल पर जन आंदोलन में पुतला दहन का कार्यक्रम को कई लोगों ने संबोधित व आंदोलन का समर्थन किया गया।

 दहन कार्यक्रम में राज किशोर शर्मा ने कहा कि जातिगत और दलगत भावना से उठकर लोगों को जनहित में एक मंच पर आना होगा सम्मिलित लोगों में अब्दुल वहाब, विक्रम कुमार, गब्बर सिंह, शाहनवाज आलम, रामनारायण जुबेर कुरेशी, विजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, मोहम्मद अहसान, पंकज कुमार, साथी कहा गया की यदि निगम अपनी त्रुटियों को अनदेखा करती है तो जिला पदाधिकारी, सदर एसडीओ निगम पदाधिकारी व इंजीनियर के समक्ष 8 जुलाई 2020 को आरा मठिया मोड़ पर जाम किया जाएगा।