Categories: Student

Covid-19{5th} स्नातक, स्नातकोत्तर की आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द व सभी विद्यार्थियों को अगले सत्र में प्रोन्नत व स्नातक की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि स्थगित करो। आइसा।

*ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा)*
आरा/भोजपुर। आज छात्र संगठन आइसा ने स्नातक और स्नातकोत्तर की होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने के सवाल पर सैकड़ों छात्रों को गोलबंद करते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में जहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे समय मे  विश्वविद्यालय प्रशासन का स्नातक और स्नातकोत्तर का परीक्षा आयोजित करने का निर्णय पूरी तरीके से गैर संवेदनशील है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस महामारी में छात्रों और अध्यापकों के जान को खतरे में डालकर परीक्षा नहीं ले सकती। विश्वविद्यालय प्रशासन सभी छात्रों को अगले सत्र में प्रोन्नत करे।
आइसा जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि ये वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय चार जिलों में एक ही है ऐसे में जब ट्रेनें बंद है और शहर में महाजाम लग रहा है तो अलग-अलग जिलों से छात्र कैसे परीक्षा देने आ पाएँगे। अभी स्नातक का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है, छात्रों की भीड़ उमड़ी हुई है। शारिरीक दूरी का कोई पालन नहीं हो रहा है। इसका जिम्मेवार कौन है? विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा लेने का ये निर्णय वापस ले और सभी परीक्षाओं को रद्द करे।
विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक लतिका वर्मा ने छात्रों से वार्ता की और सभी मुद्दों को पूरा करने का आश्वासन दिया।इस प्रदर्शन में मौजूद थे आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, जिला सचिव रंजन कुमार, जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार, इंनौस जिलासंयोजक शिवप्रकाश रंजन, चंदन कुमार, अमन कुमार, तिरूपति रौशन, रविकांत, धर्मदेव कुमार सहित सैकड़ों छात्र थे।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts