आरा/भोजपुर। नगर थाना क्षेत्र आम्रपाली मार्केट में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महाशभा के सोजन्य से करोना के महामारी के समय रौनियार जाति के लोगों को सुखा राहत सामग्री का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जंगली प्रसाद द्वारा वितरण कर शुभारंभ किया गया । व अपने जाति के गरीब लोगों को चावल. आटा तेल चना मसाला आदि समानों का वितरण पवन कुमार उर्फ रंजीत रंजन कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसमे धनश्याम दास गुप्ता, ब्रजेश कुमार, लाल बाबु , रौनियार आदि उपस्थित हुए। इस वितरण के मुख्य सहयोगकरता के रूप अमर नाथ आनन्द( अन्ना सर) कोटा के द्वारा किया गया।