आरा/भोजपुर| आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पेड़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जज साहब गोपाल जी के मंदिर जेल रोड आरा में विश्व पर्यावरण बचाओ संस्थान के अध्यक्ष पर्यावरणविद दीपक कुमार अकेला के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया।
जिसमें फलदार आम, जामुन, आंवला, गूलर, पीपल, पाकड़, बेल, महोगनी, सहित नर्सरी से खरीद कर खूबसूरत फूलों का पेड़ गुलाब, गुलमोहर, गेंदा, आदि पेड़ों को पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी दीपक कुमार अकेला ने कहा कि पेड़ ही हमारा जीवन है। पेड़ लगाकर हम पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं। आज सबसे बड़ी समस्या जलवायु परिवर्तन है। पेड़ पौधे जमीन की खूबसूरती निखारते हैं। तथा हमें फल फूल प्रदान करते हैं। हम पेड़ लगाकर ही संसार को जीने लायक बना सकते हैं। इस अवसर पर राधाकृष्ण उर्फ संजय, पारसनाथ सिंह, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे|