DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{5th} बिहार में प्रसिद्ध माँ अम्बिका भवानी मंदिर 8 जून से सभी भक्तो के लिए सरकार के कई नियमों के साथ खोला जाने का आह्वान किया गया। महंत सतेन्द्र बाबा।

आमी/दिघवारा।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन किया गया जिसमें देश भर में धार्मिक स्थलों को भी बंद रखने का निर्देश सरकार के द्वारा दिया गया था। वर्तमान समय में सरकार के द्वारा अब धीरे-धीरे लॉकडाउन को खोलने का निर्णय लिया गया है।

 आपको बता दे की सरकार के आदेशानुसार 8 जून से मंदिरों को भी खोलने का आदेश कई दिशा निर्देश के साथ आ चूका है और दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य है।

 आज बिहार के दिघवारा जिला आमी में प्रसिद्ध माँ अम्बिका भवानी मंदिर 8 जून से सभी भक्तो के लिए खोला जायेगा, जिसकी जानकारी मंदिर के महंत सतेन्द्र बाबा द्वारा दिया गया।  जानकारी देते हुए महंत सतेंद्र बाबा द्वारा बताया गया  की भक्तो केलिए मंदिर में आने उपरांत खास तौर पर नियम बनाये गये है जिन्हें भक्तो को पालन करना अनिवार्य होगा।

भक्त के मंदिर प्रवेश के समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
मन्दिर परिसर में सेनेटाइजर से अपने आप को सेनेटाइज करना होगा। मंदिर की घण्टी बजाना और आरती दिखाना वर्जित रहेगा सभी भक्त सिर्फ दर्शन और प्रसाद चढ़ा पाएंगे।
मन्दिर परिसर में सुरक्षा घेरा बनाया गया है जिसमे बारी-बारी से भक्त माँ का दर्शन करते हुए प्रसाद चढ़ाने के उपरांत मंदिर से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।