DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{5th} प्रधानमंत्री को संदेश / अर्थव्यवस्था के साथ हम मजबूत स्तंभ के रूप में खड़े रहेंगे।संतोष पांडेय।

आरा/भोजपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता ने फ़ेसबुक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को एक संदेश लिखा है। जिसमे अर्थ व्यवस्था पर बाते कही गई है।

संदेश —

  मैं भारत माता का संतान हूं, मुझे अपने देश की  अर्थव्यवस्था पर आप सभी से कुछ कहना है ,भारत में कोरोना जैसे संक्रमित बीमारी के कारण , पूरा भारत लोक डाउन से जुड़ा हुआ है, हमारे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है देश के यशस्वीप्रधानमंत्री ने हर समय हर संभव प्रयास किया है।

अर्थव्यवस्था के साथ हम मजबूत स्तंभ के रूप में खड़े रहेंगे और लोगों के प्रति उनकी सहभागिता कि हम देश को संक्रमित बीमारी से कैसे बचाएं हर संभव प्रयास किया है, और हम सभी भारतीय नागरिक होने के नाते हम सभी को भी विश्वास है एवं संक्रमित बीमारी से हम बचाव करते, हैं देश निश्चित विजय की ओर जाएगा, अर्थव्यवस्था के, लिए भी मजबूत करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने हर समय हर वक्त मंथन  करते नजर आते हैं ,देश  अर्थव्यवस्था से टकरा रहा है हमारी अर्थव्यवस्था कैसे मजबूत हो के प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए पैकेज देने की भी घोषणा किया है, और उस एक ऐसे थोड़ी बहुत राहत जरूर मिल रहा है प्रवासी मजदूर घर लौट रहे हैं  हम लोगों का आर्थिक क्षति होगी सरकार से आग्रह करते हैं ।

प्रवासी मजदूर तो लौट आए नहीं कंपनियां बंद होगी वह भी देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य कारण होगा ऐसे कंपनियों को चिन्हित कर सरकार प्रवासी मजदूर के लिए उन सभी को रहने के लिए खाने के लिए व्यवस्था करें निश्चित हमारी देश की अर्थव्यवस्था जो चरमरा चुकी है, वह अर्थव्यवस्था सुधर सकती है, मैं ज्यादा क्या लिखूं और आप सभी से क्या कहूं मैं आशा और विश्वास है कि हमारी बातों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने में आप सभी शेयर करें भारत माता की जय ,भारत माता की जय ,वंदे मातरम