Categories: Bihar

Covid-19{5th} देश की रक्षा मे शहीद चंदन की शहादत व्यर्थ नहीं होगी| राजेंद्र तिवारी| चीन ने भारत के सैनिकों के साथ धोखा करके एक बार पून्ह: गलती को दोहराया| नेता द्वय|

आरा / भोजपुर | चाइना बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में शहीद  भोजपुर के लाल मां भारती के वीर सपूत चन्दन कुमार के गांव ज्ञानपुरा पहुंच भाजपा राज्य परिषद सदस्य राजेन्द्र तिवारी एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने उनके परिजनों से मुलाकात के दौरान ढांढस बंधाया|

साथ ही नेता द्वय ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए करते हुए वीर चंदन ने अपनी शहादत दी है। भारत की सेना एवं सरकार इस शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगी बहुत जल्द चाइना का हिसाब होगा|
चीन ने भारत के सैनिकों के साथ धोखा करके एक बार पून्ह: गलती को दोहराया है जबकि चीन को यह समझना चाहिए भारत 1962 का भारत नहीं है और ना ही उसके गीदड़ भभकी से डरने वाला है यहां की हर एक जनता देश की आन बान शान के लिए मर मिटने के लिए तैयार है हमारे सैनिक चीन का ईट से ईट बजाने के लिए काफी हैं मुझे लगता है अब समय आ गया है कि चाइना को अपने सर्वशक्तिमान होने का भ्रम तोड़ेगा हिंदुस्तान।
परिजन से मुलाकात के दौरान किरण सिंह, रंजन सिंह, हाकिम प्रसाद , हरेन्दर पांडेय, नितेश दुबे,राहुल सिंह ,अरविंद पांडे,
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts