आरा/भोजपुर। आज संध्या 6:00 जेपी स्मारक मैदान में जन अधिकार पार्टी लो के द्वारा- बिहार के विद्यार्थियों व्यापारियों कलाकारों को लेकर मशाल जलाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह व संचालन प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा किया गया।
जाप के युवा प्रदेश अध्यक्ष बब्बन यादव ने कहा कि आम जनता की आर्थिक स्थिति देखते हुए सरकार को 3 महीने का घर का बिजली बिल माफ व किसानों के खाते में ₹12000 खाद्य बीज के लिए तत्काल सरकार उपलब्ध कराएं साथ ही ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा इस lockdown में बंद पड़े स्कूलों एव बंद दुकानदारों को किराए पर चल रहे लॉज में और छोटे मझोले व्यापारियों का 3 महीने का बिजली बिल एव होल्डिंग टैक्स माफ हो।
जबकि युवा अध्यक्ष रघुपति यादव ने कहा कि बिहार के कलाकारों को इस लॉकडाउन में बहुत ही परेशानी बढ़ गई है इन कलाकारों को ₹10000 सरकार दे, स्कूल फीस और ट्यूशन फीस माफ करो लॉकडाउन में रद्द परीक्षाओं को पुनः कराया जाए अगर निम्न बिंदुओं पर सरकार नहीं सुनती है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में युवा ग्रुप में शामिल प्रदेश अध्यक्ष बब्बन यादव, अध्यक्ष रघुपति यादव, प्रदेश सचिव लड्डू यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार , विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, जिला अध्यक्ष छात्र रितेश कुमार, बंटी कुमार, मोहम्मद परवेज आलम, रणधीर कुमार, पुतुल यादव, सोनू कुमार, नरेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार आदि लोग शामिल थे