DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{5th} चीनियों से लोहा लेते हुए अपनी मातृभूमि की रक्षा में शहीद चंदन कुमार को नम आंखों श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते व ₹100000 का आर्थिक मदद।

आरा/भोजपुर। आज जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के ज्ञानपुरा के रहने वाले शहीद चंदन कुमार को नम आंखों श्रद्धांजलि दी। वे बीते दिनों चीनियों से लोहा लेते हुए अपनी मातृभूमि की रक्षा में शहीद हो गए थे। इस दुख की घड़ी में कामना करते हैं कि ईश्वर उनके परिजनों को सबल दे भोजपुर जाप दस सदस्यीए टीम चाइना बॉर्डर पर शहीद भोजपुर ज्ञानपुरा में  अंत्येष्टि समारोह  मे जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बबन यादव पार्टी के जिला अध्यक्ष  ब्रजेश कुमार सिंह पार्टी के युवा परिषद के अध्यक्ष रघुपति यादव विश्वविद्यालय छात्र अध्यक्ष सुजीत कुमार कुशवाहा युवा परिषद के नगर अध्यक्ष गुड्डू यादव सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित थे।
पार्टी ने शोकाकुल परिवार को गहरी संवेदना प्रकट की एवं दुख की घड़ी में पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी रहेगी शहीद परिजन के आश्रित को  जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के तरफ से ₹100000 का  आर्थिक मदद  किया जाएगा।