पटना सदर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के द्वारा विकास मित्रों को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किया जाता है मानसिक प्रताड़ित।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बिना आदेश का कराया जाता है कार्य महादलित विकास मित्रों के द्वारा आदेश लेटर मांगे जाने पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पटना सदर द्वारा स्पष्टीकरण निकालने FIR करने की देते है धमकी।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पटना सदर के द्वारा डराने धमकाने का कार्य है चालू।
पटना: बीते दिन covind 19 कोरोना महामारी को लेकर पूरे भारत में लॉक डाउन किया गया था। कोरोना बीमारी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा अपील की गई थी कि सभी लोग घर पर ही रहे कोई भी घर से बाहर नहीं निकले। इसी बीच जैसे-जैसे कोरोना बीमारी बढ़ता गया वैसे वैसे बिहार सरकार के अंतर्गत नियमित एवं कांटेक्ट कर्मी को अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी पर लगा दिया गया।
बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार महादलित विकास मिशन के विकास मित्रों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। इस पूरे लॉक डाउन में विकास मित्र अपने ड्यूटी पर लगे रहे जो खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार पटना के आदेश ज्ञापन 1529 दिनांक 3:04: 2020 जिला पदाधिकारी पटना के ज्ञापांक 462 दिनांक 6 :04:2020 सफलतापूर्वक पारदर्शी तरीके से वितरण हेतु संगलन सूची के अनुसार पदाधिकारियों कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी उन्हें आदेश दिया गया था कि प्रतिदिन जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा समन्वय स्थापित कर विभागीय नियमानुसार खदान वितरण का उचित प पर्यवेक्षण करेंगे एवं प्रतिदिन संबंधित वार्ड पंचायत के पनन पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को खदान वितरण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे वितरण के दौरान विभागीय पत्र 1461 दिनांक 23 :03: 2020 एवं पत्रांक 1509 दिनांक 31:3: 2020 द्वारा कोरोना वायरस के फैलने से रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के संबंध में निर्गत आदेशों का अनुपालन हेतु निर्गत पत्र प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए राशन वितरण निगरानी, एबं राशन कार्ड सर्वे हेतु निर्गत ज्ञापांक 652 दिनांक11:05:2020 राशन कार्ड सर्वेक्षण हेतु दल का गठन किया गया था पाटलिपुत्र पटना नगर निगम पत्रांक संख्या 860 दिनांक 12:05 2020 के आलोक में एबं नया राशन कार्ड सर्वेक्षण हेतु एबं अन्य आदेश का पालन करते हुए लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी पर लगे रहे। एवं नया राशन कार्ड हेतु डोर टू डोर सर्वेक्षण हेतु ड्यूटी पर लगा दिया गया था। और बिहार सरकार से लेकर भारत सरकार के कर्मचारी को को covid 19 करोना बीमारी महामारी को लेकर कर्मचारियों को ड्यूटी में राहत भी दी गई थी।
इन दिनों पटना सदर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भारत सरकार के नियमों को ताक पर रखकर बिहार सरकार के अंतर्गत विकास मित्रों को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा डरा धमका कर ड्यूटी करने को कहा जा रहा है कि तुम लोग ड्यूटी नहीं करोगे तो काम छोड़ दो। लेकिन विकास मित्रों का कहना है कि कोरोना महामारी में बिना आदेश पत्र का कैसे ड्यूटी किया जाए। लेकिन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पटना सदर संजय कुमार बिना आदेश पत्र के ड्यूटी कराने को तैयार। जबकि बिहार महादलित विकास मिशन के पत्रांक संख्या बि. एम. वि. एम 05-02/10-1422 के आलोक में स्पष्ट आदेश दिया गया है कि महादलित परिवार के अलावा संबंधित योजनाओं का कार्य छोड़कर अन्य कोई कार्य नहीं लिया जाए अपरिहार्य स्थिति में महादलित विकास से भिन्न कार्य में विकास मित्रों को लगाया जाता है तो जिला पदाधिकारी अपने स्तर से इस का लिखित आदेश निर्गत कर इसकी सूचना राज्य मिशन कार्यालय को अवगत कराना होगा।
तब भी लगातार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बिन आदेश पत्र के विकास मित्रों को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही साथ नौकरी से हटाने एवं FIR करने की धमकी दे दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पटना सदर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार का स्थानांतरण जहां-जहा रहा है वहां वहां वह अपनी गुस्सा विकास मित्रों पर उतारते हैं। एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महादलित परिवारों को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं तो दूसरी ओर बिहार सरकार के कर्मचारी पटना सदर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार महादलित विकास मित्रो को मानसिक प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं।