DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{5th} श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बिहार भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर , कौशल कुमार विद्यार्थि , राजेन्द्र तिवारी एवं अमरेन्द्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर बलि दान दिवस मनाया गया।

कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प श्यामा प्रशाद मुखर्जी ने लिया था ,जिसे नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया :  संजय सिंह टाइगर*
*जहां मुखर्जी बलिदान हुए वो काश्मीर हमारा हैं : अमरेन्द्र*
  आरा/ भोजपुर। आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के बलिदान दिवस पर आज गोधना रोड इस्थिति  गोरिया स्थान के प्रांगण में  बिहार भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर , कौशल कुमार विद्यार्थि , राजेन्द्र तिवारी एवं अमरेन्द्र द्वारा  दीप प्रज्वलित किया गया, उसके उपरांत  सभी लोगों ने  श्याम प्रशाद  मुख़र्जी  तैलय  चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए  कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की, जिसकी अध्यक्षता करते हुए चुनाव आयोग सेल के संयोजक अमरेन्द्र ने कहा- देश चाहता था श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच हो, लेकिन नेहरू ने ऐसा नहीं किया ।
बिहार भाजपा के प्रवक्ता श्री संजय सिंह टाइगर द्वारा  माल्यार्पण कर मुखर्जी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा , डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में 6 जुलाई 1901 को और निधन 23 जून 1953 को श्रीनगर में हुआ ,डॉ. मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बना । 
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को भाजपा  भोजपुर चुनाव आयोग सेल के संयोजक  द्वारा  श्रद्धांजलि  सभा आयोजीत की गई थी इस दौरान  भाजपा के वरिष्ठ नेता कौशल कुमार विद्यार्थी राजेंद्र तिवारी भोजपुर जिला के उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रताप सिंह लव पांडे सहित चुनाव आयोग सेल भोजपुर के सह संयोजक बिभु सिंह , उपेन्द्र कुमार ,   अरुण सिंह , क्रीड़ा भारती भोजपुर के  सह मंत्री पवन कुमार  उपाध्यक्ष , श्री संजय राय , मिथलेश कुमार आशीष तिवारी ,पप्पू मिश्रा , श्री भगवान तिवारी ,  भाजपा  सरोज ठाकुर , ब्राहमण समाज के अध्यक्ष अजीत मिश्रा,  पप्पू मिश्रा, श्री भगवान तिवारी ,शशि सिंह , कन्हैया प्रसाद अनिल सिंह नरेंद्र सिंह सहित  कई  नेताओं ने  श्रद्धांजलि दी  । 
तत्पश्चात  उपरोक्त सभी ने गोधना रोड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में घर घर जाकर  हैडविल वितरण कर  उपलब्धियां को बताया ।