DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{5th} महामारी बीमारी को देखते हुए बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज द्वारा राहत सामग्री का किया गया बितरण।

सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ सुजीत कुमार की रिपोर्ट|

पटना: कोरोना जैसी आपदा महामारी बीमारी को देखते हुए इन दिनों बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के द्वारा साहू भवन में गरीब मजदूरों के बीच सोशल डिस्टेंशन का ख्याल रखते हुए लगभग 300 लोगो के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया।

बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री साहू जी का कहना है कि साहू भवन में गरीब मजदूरों को चिन्हित कर गरीबो के बीच कूपन देकर लगभग 4 टन खाद्य सामग्री का वितरण किया गया और कहा कि बिहार तैलिक साहू एक सामाजिक संस्था है जो लोगों के बीच बढ़-चढ़कर मदद करती है। इस तरह के सामाजिक कार्य में लगातार लगे रहती हैं।

इस कोरोना महामारी बीमारी से परेशान गरीब व्यक्तियो को राहत सामग्री बितरण सहयोग करने में प्रदेश मंत्री श्री कृष्णा प्रसाद, अंकेक्षक सुरेश कुमार साहू, सूरज कुमार, सुनील कुमार साहू, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष विमल किशोर बिट्टू ,रघुनाथ साह, पूर्व कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, सुनील कुमार उर्फ मुन्ना, हेमंत कुमार, उमाशंकर प्रसाद, मनोज कुमार साहू ,जितेंद्र साहू आदि लोगो के द्वारा राहत सामग्री बितरण किया गया।