DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19{5th} बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष ने दिया कई दिशा निर्देश/ जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग सेल टीम को किया सम्मानित व प्रेम रंजन चतुर्वेदी एवं अमरेंद्र कुमार के द्वारा मतदान केंद्र , मतदाता सूची अति संवेदनशील बूथों पर हुई चर्चा।

विधान सभा प्रभरियों के साथ भोजपुर चुनाव आयोग सेल की हुई बैठक ।
भोजपुर चुनाव आयोग सेल ने जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दिया गया सम्मान ।
आरा/भोजपुर। आज नवादा थाना क्षेत्र भाजपा के प्रधान कार्यलय कतीरा आरा में चुनाव आयोग सेल की बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी व संचालन भोजपुर चुनाव आयोग सेल के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार की सह्युक्त अध्यक्षता में किया गया।
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए विधानसभा प्रभारियों को सह्युक्त अध्यक्षो द्वारा कई तरह की जनकारी दी गई , जिसमे  मतदान केंद्र , मतदाता सूची अति संवेदनशील बूथों पर चर्चा हुई ।
बैठक के उपरांत जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन  चतुर्वेदी द्वारा चुनाव आयोग सेल के अध्यक्ष अमरेन्द्र सहित सह संयोजक विभु सिंह , उपेन्द्र कुमार के साथ साथ  विधानसभा प्रभारीयो में जनेश पांडेय, पप्पू सिंह ,अरुण सिंह, कुमार गौतम, राजेश पांडेय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
चुनाव आयोग सेल भोजपुर द्वारा भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता कौशल विद्यार्थी , उपाध्यक्ष  लव पांडये , महामंत्री अभिषेक राय को  सम्मान दिया गया ।
इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह सचिन सिन्हा , मनीष प्रभात  राकेश तिवारी संजय सिंह एवं भाजपा के अन्य पद्धकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे ।