आरा/ भोजपुर। आज नवादा थाना क्षेत्र बाजार समिति में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन न्यूज़ वन इंडिया के बिहार हेड मनोज कुमार सिंह उर्फ लकी की अध्यक्षता में बाजार समिति सचिव मोहम्मद ओरंगजेब द्वारा किया गया।
जहा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सदर डीएसपी रूपेश कुमार वर्मा द्वारा सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों का हौसला बढ़ाना रहा है। इस मौके पर समिति सचिव द्वारा कहा गया कि जिस तरह लॉक डाउन व कोरोना संक्रमण के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो को खबरों के माध्यम से सचेत करते रहे व अपनी भूमिका में कायम रहे ऐसे जज्बे को देख हम पत्रकारों के जज्बे को सलाम करते हुए। और सभी पत्रकार सम्मान के काबिल है। और पत्रकारों के हौसले को बढ़ाने के उद्देश्य से पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
वही डीएसपी रूपेश कुमार वर्मा द्वारा कहा गया कि आज पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया व पत्रकारों को मुझे समानित करते हर्ष हो रहा है।
इस कार्यक्रम में सामिल प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लगभग आरा शहर के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया।