Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19{4th} जनसंहार पिडित आश्रितों को ₹1करोड़ मुआवजा व जेपी यादव के परिजनों की सुरक्षा की गारंटी व विपक्षी नेताओं पर मुकदमा बंद करने की मांग। अमित कुमार उर्फ बंटी।

आरा/भोजपुर। आज रूपचक गोपालगंज जनसंहार के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के तरफ आरा शहर के ब्रांच कमेटी वार्ड नंबर 21, गोला मोहल्ला बड़ा खटाल में एक दिवसीय धरना दिया गया।

धरना की प्रमुख मांग रूपचक जनसंहार गोपालगंज बिहार के मुख्य साजिशकर्ता जदयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे की विधानसभा सदस्यता खारिज व गिरफ्तार करने की मांग किया गया।

जनसंहार पिडित आश्रितों को ₹1करोड़ मुआवजा व जेपी यादव के परिजनों की सुरक्षा की गारंटी व लोकतंत्र का दमन बंद करने की मांग साथ विपक्षी नेताओं पर मुकदमा थोपना बंद कर धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता अधिवक्ता अमित कुमार बंटी द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मोदी सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। सत्ता के संरक्षण में जदयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र पांडे और पप्पू पांडे के इशारे गोपालगंज में तीन तीन लोगों की हत्या की गई जनसहार किया गया।

और पूरे बिहार में दलित पिछड़े अल्पसंख्यक व्यवसायियों पर हत्या और हमला हो रहा है अपहरण हो रहा है और इन सभी घटनाओं में राज्य व केंद्र सरकार के विधायक अपराधियों के सरक्षक है।

धरना में शामिल प्रमुख लोगों में अधिवक्ता अमित कुमार बंटी शंकर दयाल सिंह, धर्मेंद्र यादव, अमरजीत यादव, भोला यादव, बऊल यादव, साधु यादव, ददन यादव शामिल थे।