आरा/भोजपुर। विदित हो कि कल हरियाणा के करनाल में टोल प्लाजा पर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर खट्टर सरकार के इशारे पर जिलाधिकारी के आदेश पर किसानों पर भयंकर लाठी चार्ज कर दर्जनों किसानों को बुरी तरह घायल कर दिया जिसमें एक किसान सुनील की रात्रि में मृत्यु हो गई और सैंकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया था,इस क्रूरतम घटना जो एक बार फिर काले अंग्रेजों द्वारा जलियांवाला बाग घटना की पुनरावृति किया गया।
अखिल भारतीय किसान महासभा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आज राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस के आज आरा में भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला आरा से विरोध मार्च निकालकर बस स्टैंड में आयोजित कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला दहन किया गया!
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि देश में भाजपा की सरकारों ने किसानों के शांति पूर्वक आंदोलन को लाठी गोली के बल पर कुचल देना चाहती है!उन्होंने कहा कि देश की रोटी पर तीन कृषि कानूनों के द्वारा हमला के खिलाफ एवं संविधान लोकतंत्र को बचाने के लिए देश भर में चल रहे किसानों के आंदोलन को भटका देने के लिए षड्यंत्र के तहत उकसावे वाली कार्रवाई के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है!लेकिन किसान सरकारों के उकसाए वाली घटनाओं से सावधान है और आंदोलन शांति पूर्वक चलता रहेगा जब तक की काले कानून वापस नहीं हो जाता और एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती!
किसान नेता व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि या तो कानूनों की वापसी होगी या फिर मोदी सरकार को जाना होगा तब तक संघर्ष चलता रहेगा!
किसान महासभा ने गिरफ्तार सभी किसानों की तत्काल रिहाई और खट्टर सरकार से इस्तीफे की मांग की है!हरियाणा के बहादुर किसानों द्वारा इस बर्बर दमन के खिलाफ हरियाणा में रोड जाम आंदोलन का किसान महासभा ने पूर्ण समर्थन किया है!
भाजपा सरकारें किसानों के इस शांतिप्रिय ऐतिहासिक आंदोलन को अराजकता की ओर ले जाने का षडयंत्र कर रही हैं!किसान इन षडयंत्रों को सफल नहीं होने देंगे!
उन्होंने कहा कि हम देश भर में हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा किसानों पर किये गए इस बर्बर दमन के खिलाफ आज देश भर में विरोध कार्यक्रम चट्टी बाजारों एवं प्रखंड स्तरीय बाजारों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है! आगे उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितंबर को किसानों मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने की अपील की है!पुतला कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता व केन्द्रीय कमेटी कमेटी सदस्य राजू यादव ने किया!
सभा सम्बोधित करने वालों में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,गोपाल प्रसाद,रामानुज जी,इंनौस के संयोजक शिवप्रकाश रंजन,जिला कमेटी सदस्य,शोभा मंडल,रुचि प्रिया,अजय गांधी,पप्पू कुमार राम,सुरेश पासवान,राजेंद्र यादव, संतविलास राम,रीता देवी,सुशील पाल,सुशील यादव,कामता यादव, मुहम्मद राजन,रणधीर कुमार राणा,कमलेश यादव,शहनवाज खान,मृत्युजंय कुमार,चंदन कुमार,सागर पासवान,रौशन कुशवाहा,बब्लू गुप्ता,मुन्ना गुप्ता, जगजीवन राम शामिल थे!