Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 ‘ संयुक्त दो संस्थानों द्वारा सूती कपड़ों का मास्क वितरण किया गया। अमरदीप कुमार जय उर्फ अमरदीप कुशवाहा।

आरा/भोजपुर। आज मास्क बनाने में लगी दो सह्युक्त टीम द्वारा साफ-सुथरी व हाथों को सैनिटाइज से साफ करने के उपरांत मास्क को तैयार कर जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया।

जानलेवा संक्रमण कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया में डर व भय का स्थिति बना हुआ है तो वही कुछ लोग आम लोगों की मदद व सहयोग में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के बीच सामग्रियों का वितरण करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

आपको बता दु की आज लॉक डाउन के तीसरे दिन है और पूरी दुनिया में सनाटा पसरा है। ऐसी भयंकर युद्ध मे भी डटे दो संस्थान – जय किशुन शिक्षा जागरण अकेडमी युवा मंडल व टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर द्वारा है। जो आज भोजपुर जिला की धरती पर एक मिसाल की तरह देखे जा रहे है।