आरा/भोजपुर |श्रम कानूनों के निलंबन के खिलाफ ऐक्टू के राष्ट्व्यापी विरोध दिवस के तहत आरा में धरना दिया गया,यह धरना अम्बेडकर काँलोनी शिवटोला,अनाईठ में दिया गया|
धरना के दौरान मजदूरों ने लाँकडाउन के बहाने मजदूरों के अधिकारों को छीनना बंद करो,लाँकडाउन की आड़ में बंद करो झोंकना गुलामी के आग में,मालिको को आजादी,मजदूरों गुलामी नहीं सहेगें आदि नारे लगा रहे थे! इस दौरान ऐक्टू नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना की आड़ में मजदूरों के अधिकारों पर हमला कर कर रही है पूरी दूनिया में मजदूरों को 8 घंटा काम करने का अधिकार मिला है लेकिन योगी-मोदी की सरकार इन कानूनों को बदलकर उतने ही श्रममूल्य पर 12 घंटा कार्य दिवस लागूकर रही जो सरासर मजदूर विरोधी है एवं यह कानून मजदूरों को गुलाम बनाने वाला कानून है और यह देश के मजदूर इन गुलामी की बेड़ियों में नहीं जकड़ें और इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा!
धरना में ऐक्टू नेता गोपाल प्रसाद, बालमुकुंद चौधरी,यदुंनदन चौधरी,टेम्पू चालक संघ के जिला सचिव किरण प्रसाद,राजू ओझा,रिक्शा चालक संघ के नेता दुर्गा प्रसाद,बिहार राज्य निकाय कर्मचारी संघ के नेता तरुण राम,अजय राम,गुड्डू राउत,प्रदीप राम,रीता देवी,सुनिता कुंवर,लीला देवी,दीपमाला देवी,ललिता देवी,रेखा देवी,सीता देवी,बिंदिया देवी,कबिता देवी,पूनम देवी,रानी देवी,बसंती देवी प्रमुख थी!