आरा/भोजपुर। (जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार) रोटरी ने 200 पीपल का पौधा लगाने का शुरुआत आज दि० 5 जुन 2021 को रोटरी क्लब ऑफ आरो हारा रोटरी क्रीडा उत्सान महाराजा हता, एस०पीए आवास के बाहर दो सौ पीपल का वृक्ष लगाने की शुरुआत पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे व डी० एफ० ओ०, भोजपुर मिहिर झाँ व रोटरी क्लब आरा के बैनर तले संयुक्त किया गया।
रोटरी क्लब ऑफ आरा के अध्यक्ष पंकज कुमार का कहना है किए विगत वर्षों में पर्यावरण का जो हाल हुआ है उसमें पीपल बहुत उपयोगी होगा। पीपल ऐसा पेड़ है जो चौबीस घंटा ऑक्सीजन देता है तथा पक्षियों के संरक्षण में काफी सहयोगी है। फलदार वृक्षों में पक्षी जल्दी घोसला नहीं बना पाते हैं, क्योंकि मनुष्यों द्वारा फल लेने के लिए वृक्ष पर उत्पाद किया जाता है। पंक्षी पीपल के फूल को खा कर, जो मल करते हैं, उसी मलमे पंक्षियों के पेटमे r
प्रौसेसे किया हुआ बीज निकलता है, जो पीपल वृक्ष बन जाता है। के प्रयोग में पक्षियों कम होते जा रहे हैं आजकल 56 जिससे आने वाले दिनों में पर्यावरण जीवी तथा पीपल दोनो विद्युत
“भोजपुर एस०पी० श्री राकेश कुमार दुबे ने इस प्रयास का प्रशंसा किया तथा आज के दिन यानि पर्यावरण दिवस के दिन ही घोषणा की कि हमारे, एस० पी० आवास में आयुर्वेदिक पार्क बनेगा। जिसमे अनेको दिव्य और विलुप्त हो गए पौधे लगाये जायेंगे। जो देशभर से एवं राजभवन के आयुर्वेदिक पाक से भी गाये जायेंगे उन्होने रोटरी क्लब के सदस्यों से और तीन चार जगह आयुर्वेदिक पार्क बनाने के लिए सहयोग करने का वादा किया जिसमे रोटरीपार्क और जैन वाला विश्राम आरा का चयन किया गया |
एस०पी० आवास के आयुर्वेदिक पार्क को रोटरी क्लब से भी जोड़े जाने की घोषणा” की गई।इस कार्यक्रम की सहयोगी संख्या जिला वन प्रभाउल भोजपुर था। जिसमे श्री मिहिर का हारा भी पौधा लगाये तथा रोटरी क्लब ऑफ आसू से एक हजार पौधे लगाने का आग्रह किया तथा घोषणा किए, कि रोटरी क्लब और भोजपुर जिलावासियों के लिए पौधों की कमीकमी नहीं होने दी जायेगी।मात्र 10/- रू0 भुगतान पर हमारे सरकारी नसरी में फलदार एवं छायादार वृक्ष उपलब्ध है।
इस कार्यक्रम के संयोजक डा० बी के० प्रसाद को सह संयोजन अभय जैन एवं संजीव गुप्ता थे तथा अवधेश पाण्डेय, डा०जिवेश कुमार, श्री राम कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह मनोज कुमार निराला, प्रशांत जैन, नवीन प्रकाश, गोपाल प्रसाद कृषि वैज्ञानिक पी० के० द्विवेदी, सुरेश प्रसाद, कृष्णा अग्रवाल, मनोज कुमार सिंह, पर्यावरणवीद राजेन्द्र जी, अमर नाथ गुप्ता हरेन्द्र यादव, मुखिया, मास्कर मिश्रा, सुवोध सिंह, कौशल सिंह, अमरेन्द्र नाथ सिंह, रामजी राम, पीन्द्र कुमार सिंह, कन्हैया प्रसाद आनन्दी प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित थे धन्यवाद कापन निशीकांत ने किया