Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Uncategorized

Covid-19 } वरिष्ठ भजपा नेता की पुत्री व रंगकर्मी की बहन शिखा की कोरोना से मौत।

रंगकर्मी मनोज श्रीवास्तव की बहन का निधन।
 
आरा/भोजपुर। 28 अप्रैल. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता रवीश कुमार की प्रथम पुत्री व आरा रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज श्रीवास्तव की बहन शिखा श्रीवास्तव की जान कोरोना महामारी ने ले ली. शिखा का  निधन मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे दानापुर मिलिट्री हॉस्पिटल में हो गया. वह 30 वर्ष की थी। 
शिखा के पति राकेश रौशन भारतीय वायु सेना के सैनिक है जो ग्वालियर मे पोस्टेड है. शिखा अपने चाचा की लड़की की शादी में शामिल होने के लिये 10 अप्रैल को आरा अपने मायके आई हुई थी. हालाँकि कोरोना की वजह से शादी का डेट भी आगे के लिए टाल दिया गया, जिसे परिस्थिति सामान्य होने के बाद तय किया जाएगा, लेकिन 23 अप्रैल को रात में करीब 11बजे अचानक तबियत बीगड़ी और साँस लेने में तकलीफ होने लगी तो उसे दानापुर मिलिटरी हॉस्पीटल मे भर्ती कराया गया था। 
कोविड जांच में उसका रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया. जिसके बाद वह अस्पताल में ही लगातार आक्सीजन के सहारे थी. लेकिन ऑक्सीजन लेबल 70 से ऊपर आ ही नहीं रहा था. जिसके चलते 27 अप्रैल को सुबह 8 बजे मिलिटरी हास्पीटल में ही दम तोड़ दिया. रंगकर्मी मनोज व भाजपा नेता की बेटी शिखा का अंतिम संस्कार पटना स्थित बांस घाट पर मंगलवार को किया गया. शिखा अपने पीछे अपने सात वर्षीय बच्चे को छोड़ कर गई है।
शिखा की मौत के बाद आरा के रंगकर्मियों ने दुःख व्याप्त है. अपने सहकर्मी कलाकार की बहन की मौत के बाद आरा रंगमंच कार्यालय मे शोक सभा आयोजित किया गया था
जिसमें सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, महासचिव अशोक मानव, वरिष्ठ रंगकर्मी ओ०पी० पाण्डेय, अनिल कुमार तिवारी उर्फ दीपू ,पंकज भट्ट, मनोज श्रीवास्तव, साहेब, व लड्डू भोपाली ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी संवेदना व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखा. कोरोना संक्रमण की वजह से ज्यादातर लोगों ने रंगकर्मी मनोज को फोन पर ही बात कर अपनी संवेदना जतायी और परिवार को ढाढस बनाया।